Top 3 Best Smartphone Under 10000

हेलो दोस्तो आज की पोस्ट में हम बात करने वाले है ऐसे Top 3 Best Smartphone की जो कि आपको ₹10000 के अंदर अंदर देखने को मिल जाते हैं तो आज कि हमारी यह पोस्ट बहुत ही मजेदार होने वाली है

तो दोस्तों अगर आप मार्केट में कोई ₹10000 का Smartphone लेने जाते हैं तो आपको बहुत सारे स्मार्टफोन देखने को मिल जाते हैं लेकिन आपको ऐसा Smartphone ढूंढने में बहुत परेशानी होती है जिसमें आपको एक अच्छी डिस्प्ले एक अच्छा प्रोसेसर और साथ में एक बड़ी बैटरी लाइफ भी देखने को मिल जाए तो दोस्तो आपकी इसी परेशानी को दूर करते हुए हमारी इस पोस्ट में ऐसे टॉप 3 बेस्ट स्मार्टफोन लेकर आये हैं जो आपको सिर्फ ₹10000 में मिल जाते हैं

1. Redmi 9 Prime

Top 3 Best Smartphone Under 10000

Redmi 9 Prime में आपको FHD डिस्प्ले मिल जाती है और MediaTek का दमदार Processor देखने को मिल जाता है साथ ही में यह स्मार्टफोन आपको Quad कैमरे के सेटअप के साथ मिल जाता है वहीं इसमें आपको Rear Mounted Fingerprint देखने को मिलता है और एक 5020mAh कि बैटरी मिल जाती है जो 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है तो चलिए बात कर लेते हैं इसके कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में

डिस्प्ले

Redmi 9 Prime में आपको 6.53″ की FHD+ LCD डिस्पले मिल जाती है और वही इसमें आपको 400nits Brigthness भी देखने को मिल जाती है और इसकी डिस्प्ले पर प्रोटेक्शन के लिए इसमें आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन देखने को मिल जाती है

प्रोसेसर

इसमे आपको MediaTek Helio G80 12nm वाला एक दमदार प्रोसेसर मिलता है जो कि ARM Mali G52 GPU के साथ आता है जिस से की परफॉर्मेंस काफी बैटर हो जाती है

कैमरा

रेडमी 9 प्राइम में आपको Quad कैमरा का सेटअप मिलता है जिसने आपको 18 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा देखने को मिल जाता है 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल मिलता है 2 मेगापिक्सल का Depth sens और 5 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा मिल जाता है साथ ही बात करें इसके फ्रंट कैमरे की तो 8MP का एक सेल्फी कैमरा मिल जाता है

प्राइस

रेडमी 9 प्राइम में आपको Space Blue, Min Green, Sunrise Flare और Matte Black कलर मिल जाते है प्राइस की बात करें तो इसमें आपको 4GB + 64GB वाला Variant ₹9999 की प्राइस में और 4GB + 128GB Variant आपको ₹13989 की प्राइस में मिल जाता है

2. Realme Narzo 30A

Top 3 Best mobile under 10000

Reamle का स्मार्टफोन भी आपको एक अच्छे डिसप्ले के साथ देखने को मिल जाता है और इसमें भी आपको एक का दमदार प्रोसेसर मिल जाता है बात करें इसकी बैटरी की तो इसमें आपको 6000mAh की बैटरी मिल जाती है जो 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है और Realme Narzo 30A रियल माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आपको मिल जाता है

डिस्प्ले

Realme Narzo 30A में आपको 6.5″ की एक एचडी प्लस डिस्पले मिल जाती है साथ ही बात करे इसके ब्राइटनेस की तो 570nits कि ब्राइटनेस मिल जाती है

प्रोसेसर

इसमें आपको MediaTek Helio G85 12nm वाला प्रोसेसर मिलता है जो ARM Mali G52 GPU के साथ आपको देखने को मिल जाता है

कैमरा

Realme Narzo 30A में आपको डुअल कैमरे का सेटअप मिल जाता है जिसमें आप को 13 मेगापिक्सल का एक मेन कैमरा मिलता है और 2 मेगापिक्सल का Portrait कैमरा मिल जाता है साथ ही आप इस स्मार्टफोन में 1080 पिक्सेल कि 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे वही बात करें इसके फ्रंट कैमरे की तो इसमे आपको 8 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा मिल जाता है

प्राइस

Realme का यह स्मार्टफोन आपको Laser Black और Laser Blue दो कलर ऑप्शन में मिल जाता है Price कि बात करें तो इसमें 3GB + 32GB वाला वैरिएंट आपको ₹8999 में देखने को मिलता है और 4GB + 64GB वाला वेरिएंट आपको ₹9999 की प्राइस के साथ मिल जाता है

3. Infinix Hot 10S

Best Phone under 10000

Infinix Hot 10S में आपको एक बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल जाती है जो कि 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलती है वहीं इसमें आपको एक दमदार प्रोसेसर मिलता है जिसमें आप हल्की-फुल्की गेमिंग बगैरा भी कर सकते हैं वही बात करें इसके कैमरा की तो इसमें Triple कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है और साथ ही में इसमें आपको Rear-Mounted Fingerprint Sensor मिल जाता है

डिस्प्ले

इंफिनिक्स हॉट 10s में आपको 6.82″ की एक एचडी प्लस डिस्पले देखने को मिल जाती है साथ ही इस स्मार्टफोन में 90Hz का Refresh Rate भी देखने को मिल जाता है यानी आपको एक काफी अच्छी डिस्प्ले इंफिनिक्स हॉट 10s में देखने को मिल जाती है

प्रोसेसर

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको MediaTek Helio G85 12nm Processor मिल जाता है जो कि ARM Mali G52 GPU के साथ आता है

कैमरा

इसमें आपको एक जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें को 48 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा मिलता है 2 मेगापिक्सल का Depth Sensor आपको मिलता है और एक AI Lens भी आपको इस स्मार्टफोन में देखने को मिल जाता है वही फ्रंट में आपको 8 मेगापिक्सल के साथ सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है

प्राइस

अब Finally बात करते हैं Infinix HOT 10S की प्राइस की तो इसमें आपको 4GB + 64GB वाला वेरिएंट ₹9499 की प्राइस में मिलता है और 6GB + 64GB वाला वेरिएंट ₹10499 की प्राइस में मिल जाता है वही बात करें इसके colour कि तो इसमें Morandi Green, 7° Purple, Heart Of Ocean और 95° Black Colour चार colour में मिल जाता है

तो यह थे हमारे Top 3 Best Smartphone जो कि आपको ₹10000 की प्राइस में देखने को मिल जाते हैं तो आशा करते हैं आज की इस पोस्ट के माध्यम से दी गई जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद हो जिससे आप एक अच्छा स्मार्टफोन buy कर सकें तो अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं

Leave a Comment