Realme ने India में गुरुवार को अपने पहले Tablet को लॉन्च कर दिया है जो कि Realme Pab के नाम से Launch किया गया है यह कंपनी का पहला टेबलेट है Realme का यह टेबलेट काफी प्रीमियम डिजाइन, हल्के वजन और काफी अच्छे डिसप्ले के साथ देखने को मिल जाता है तो आज किस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Realme Pab के Specifications और Price के बारे में तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़ें |
Realme Pad Specifications, Features
Realme Pab में आपको अच्छे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखने को मिल जाते हैं इसमें आपको एक काफी बड़ी Display देखने को मिलती है साथ ही में आपको एक काफी दमदार Processor के साथ देखने को मिल जाता है वही बात करें इसकी बैटरी की तो इसमें एक दमदार और बड़ी बैटरी लाइफ भी देखने को मिल जाती है और Realme के इस Pab की सबसे खड़ी खास बात यह है की यह टैब बहुत ही हल्का है जो इसे काफी यूजर फ्रेंडली बना देता है

Display
Realme Pab में आपको 2000×1200 Pixel Resolution वाली 10.4-इंच WUXGA+ Display मिल जाती है और वही Tablet मेटल बॉडी डिजाइन के साथ आता है जो इसे Premium Look देता है साथ ही Realme का यह टेबलेट 6.9mm Thickness के साथ आता है जिससे इसे काफी पतला Look मिल जाता है वही बात करें इस के वजन की तो इस में सिर्फ 440 ग्राम का वजन देखने को मिल जाता है जिसके कारण यह Pad काफी हल्का बन जाता है
Processor
Realme के इस Tablet में आप को एक दमदार MediaTeck Helio G80 चिपसेट मिल जाता है इस चिपसेट का इस्तेमाल मिड रेंज के स्मार्टफोन में किया गया है जो कि एक Gamming Processor के लिए जाना जाता है अगर आप Realme के इस टेबलेट में गेमिंग वगैरा करते हैं तो आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिल जाएगी और वही यह Tablet वाईफाई और 4G+ वाईफाई Variant में आता है

Battery
बात करें बैटरी की तो Realme के इस Pad मे आपको काफी दमदार और बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है Pad में आपको 7100mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है जो स्टैंडबाय पर 65 दिन तक चल सकती है और साथ ही 12 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकती है और इस की बैटरी में आपको 18W की Fast Charging का सपोर्ट देखने को मिल जाता है

Camera
Realme Pad में आपको 8MP का फ्रंट कैमरा और 8MP का Back कैमरा मिल जाता है और साथ ही इसमें आपको डुअल माइक मिल जाते हैं जो कि नॉइस कैंसिलेशन के साथ आते हैं साथ ही Realme के इस टेबलेट में आपको Android 11 पर आधारित Realme UI मिल जाती है और वही टेबलेट स्मार्ट कनेक्ट फीचर के साथ आता है जो आपके स्क्रीन को टीवी के साथ Pair करने की सुविधा देता है और साथ ही इसमें बच्चों के लिए Google Kids Space भी मिल जाता है
Realme Pad Price In India
India में Realme का यह टेबलेट तीन Ram Variant में देखने को मिल जाता है जिसमें Wi-Fi वेरिएंट के लिए 3GB रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज की जो प्राइस है ₹13999 निकल कर आती है और जो इसका 4G+ LTE वर्जन है उसका 3GB + 32GB वाला वेरिएंट ₹15999 में और 4GB + 64GB वाला Variant ₹17999 में मिल जाता है India में Realme Tab की पहली सेल 16 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी टेबलेट Flipkart, Realme.com और ऑफलाइन स्टोर्स पर Available होगा साथ ही Realme Tab में आपको Grey और Gold दो कलर ऑप्शंस भी देखने को मिल जाएंगे

तो ये थे Realme Pab के स्पेसिफिकेशन और प्राइस इसमें आपको काफी अच्छे Specs देखने को मिल जाते हैं आपको काफी दमदार बैटरी और काफी बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल जाती है साथ ही टैबलेट काफी Light Wieght के साथ आपको देखने को मिल जाता है उम्मीद है हमारे इस आर्टिकल से आपको कुछ मदद मिली होगी अगर आपको हमारा यार टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद|