दोस्तों अगर आपके पास एक Smartphone है तो यह App जो मैं आज आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं आपके लिए बहुत ही मजेदार और यूज़फुल होने वाली है क्योंकि इस ऐप से आप अपने फोन की Notch और Display Bezel पर एक ऐसा शानदार लाइट सेटअप कर सकते हैं जिससे कि यदि आपके फोन पर कोई भी Whatsapp मैसेज या किसी तरह का मैसेज आता है तो आपके फोन की नोच स्क्रीन पर वह Show होगी जो की देखने में बहुत ही सुंदर दिखाई पड़ती है तो जानने के लिए इस पोस्ट में बने रहें|
Notch और Phone स्क्रीन पर कर सकते है लाइट सेटअप
जैसा कि दोस्तों मैंने अभी आपको बताया कि आज मैं आपके लिए इस आर्टिकल में एक ऐसी App लेकर आया हूं जिसे यदि आप डाउनलोड करते हैं तो आप अपने फोन की Notch और Screen Bezel पर एक ऐसी ट्रिक लगा सकते हैं जिससे अगर आप के फोन पर जब भी कोई व्हाट्सएप मैसेज आएगा तो आपके स्मार्टफोन की नोच और स्क्रीन Bezel पर एक गजब की लाइट शो होगी जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं तो अगर आप भी कुछ ऐसा ही अपने फोन में ट्राई करना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए आपको इस ऐप को अपने Phone में Download करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए Download Butten पर क्लिक करके बड़े ही आसान तरीके से Download कर सकते हैं

Also Read
- Online Form Filling Jobs In India Without Any Investment
- Best Smart watch In India 2021 Under 3000
- Best PC Games Free Download
लाइट सेटअप कैसे करे ?
दोस्तों आप भी कुछ नया अपने फोन में ट्राई करना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए इन Steps को फॉलो करें
1- सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करें और इसे Install कर लें|
2- सभी परमिशन देने के बाद ऐप को ओपन करें|
3- अब यहां आपको Required Permission का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके सभी परमिशन दे दें|
4- अब यहां आपको Edge Lighting का एक ऑप्शन मिल जाता है जिस पर आप को क्लिक करना है|
5- उसके बाद आपको यहां App Setting का एक ऑप्शन मिल जाता है|
6- यहां पर अब आपको Whatsapp App को सेलेक्ट कर लेना है या फिर जिस किसी भी ऐप्स में आप लाइटिंग चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट कर लेना है जिससे कि उस ऐप का नोटिफिकेशन आए तो लाइट शो हो|
7- अब आपने जो भी ऐप सेलेक्ट की होगी यदि उसका कोई Notification आता है तो नोच स्क्रीन पर लाइट शो होगी|
8- और यदि आप लाइट को अपने पसंद के अनुसार बदलना चाहते हैं तो Light Setting पर जाकर आप इसे चेंज भी कर सकते हैं
9- यदि आप अपने Smartphone में यह सब सेट करते हैं तो आपका फोन बहुत ही सुंदर और आकर्षक दिखने वाला है|
Conclusion
तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप इस ऐप की मदद से फोन की नोच या डिस्प्ले बेजल्स को लाइटिंग के साथ एक गजब का लुक दे सकते हैं आशा करता हूं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और कुछ नया सीखने को मिला होगा और यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो हमें कमेंट जरूर कीजिएगा और पोस्ट को शेयर कीजिएगा धन्यवाद|