Instagram Follower Trick : Idigic, Mr PopularTools For Gain Follower

नमस्कार दोस्तों, आजकल हम Instagram का काफी Use करते है जहा पर हमारे रोज Photo और Video Share करते है। Instagram हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन चूका है। ऐसे में हर कोई Instagram पर अपनी Profile बना कर उस पर Followers Grow करना चाहते है। 

आपके मन में भी अगर कोई ऐसा सवाल है कि आप किस तरह से Instagram पर Followers बढ़ाना चाहते है? तो इस लेख को अंतिम तक जरुर पढ़े ताकि इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल सके। 

Insta Followers Grow करने के Tips –

Instagram पर Followers बढाने के लिए कई तरीके है जो काफी आम है परन्तु उनका सही से इस्तेमाल कर पाते है। अगर आप इन Tips का सही से इस्तेमाल करते है तो यह बात तो पक्की है की आपके Followers काफी तेजी से बढ़ सकते है। 

यह है वो Tips जिनके बारे जिनमे से 5 टिप्स के बारे में आगे बताया जा रहा है, जिन्हें आप अपनी Profile पर Apply कर सकते है। 

#1 Optimization profile

Users के लिए सबसे पहले यह जरुरी होता है की वो अपनी Profile को Optimize करें। Optimization का मतलब होता है की आपकी Profile एकदम सही और ऐसी होनी चाहिए जिसको देख कर लगे की हां, वास्तब में यह कोई Profile है। 

Optimization करने के लिए इन सभी बातों का ख्याल करना चाहिए और इन सभी चीज़ों पर काम करना चाहिए। Profile में इन सभी को अपडेट करते रहना चाहिए जो की आगे बताई है। 

  • Profile name : Profile में सबसे पहले Profile पर एक अच्छा नाम होना चाहिए। Profile name में यूजर का नाम सही होना चाहिए जो वास्तव में है या वी जिस नाम से जाना जाता है। अगर Profile किसी ब्रांड की है तो उसका नाम उस Profile पर होना चाहिए। 
  • Profile Photo : इसके अलावा Profile फोटो भी होना चाहिए जो वास्तव लगना चाहिए। अगर Profile  किसी ब्रांड की है तो उस ब्रांड का लोगो उस Profile पर होना चाहिए। 
  • Profile tagline : हर Profile में एक Tagline यानी Description होना चाहिए। किसी भी ब्रांड या व्यक्तिगत Profile के बारे में सामान्य होती है जिसे उस  Profile पर लिखनी होती है। यह सामान्य तौर पर Bio होता है। 

इन सभी चीज़ों को Profile में अपडेट करते रहना चाहिए, यह Profile optimization का सबसे जरुरी हिस्सा है।

#2 Regular posting on account

एक बार आपने Profile optimization कर लिया, अब बात आती है पोस्ट करने की। अपने अकाउंट पर दैनिक रूप में पोस्ट करे। दैनिक पोस्ट का मतलब की आप उस पर दिन में 1 या अधिकतम पोस्ट करें। इसके लिए भी एक निश्चित समय का निर्धारण कर ले ताकि उस समय की पोस्ट करें। 

Regular Post करने से Profile की Reach बढती है। यह उस लिए जरुरी है क्योंकि इसमें Regular posting से ही किसी भी Profile पर Reach बढती है। रोजाना Profile पर पोस्ट करतें रहे ताकि उससे Profile की Reach बढ़ सके। 

#3 Do collab with pro users

अगर कोई Profile नई है या उस पर किसी भी तरह के व्यू या Followers नहीं है तो उसके लिए यह एक अच्छा आप्शन रहना है जिसमे यूजर किसी Profile को दूसरी ऐसी किसी Profile के साथ Promote कर सकता है जो पहले से काफी Popular हो। 

इसके लिए सबसे पहले उस Profile को खोजना होता है जो पहले से ही पोपुलर हो और आपके जैसे ही कंटेंट बनाती हो। ऐसी अगर Profile मिलती है तो उसके बाद उससे Collab करें। ऐसा अगर आप करते है तो इससे Profile पर Reach बढती है और आपके Content उन लोगो तक पहुचते है जो आपके जैसा ही कंटेंट देखना पसंद करते है। यह Option थोडा खर्चीला हो सकता है।

#4 Do paid promotion 

अगर आपके पास थोडा बजट है या आप पैसे देकर अपनी Profile को Grow करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास यह एक और ऐसा आप्शन है जिसकी मदद से अपनी Profile को Grow कर सकते है।  

इसके लिए आप Paid promotion कर सकते है। Paid promotion करने के लिए आप Facebook, Twitter, Linkdin इत्यादि जैसे बड़े-बड़े Platform का इस्तेमाल कर सकते है और उस पर अपनी Profile को प्रमोट कर सकते है। 

Paid promotion इस बात पर निर्भर करता है की आप कितना पैसा खर्च कर सकते है और अपने ब्रांड पर किस तरह की Value लाना चाहते है। अगर Profile Brand और business and service से सम्बंधित है तो उस हिसाब से अपनी Profile को Pramot करे। 

#5 Post only related to selected niche

Selected niche का मतलब है की आप एक ही Niche या Topic से सम्बंधित पोस्ट करें। ऐसे ना करे की उसी एक Profile पर Jokes, Fun, Story, Money making इत्यादि से जुड़े अलग-अलग टॉपिक पर पोस्ट करना शुरू कर दे।

पहले एक Topic का चुनाव करें जिस पर आपको Interest हो, उसके बाद उस पर ही Regular post करे ताकि आपकी उस Profile की एक Brand Value बन सके और आपकी एक Audience value बन सके।

Final words 

इस लेख में हमने Instagram followers grow करने के Tips के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आएगा और यह जानकारी आपको अच्छी लगेगी। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो उसे नीचे कमेंट कर के हमे बता सकते है। 

5 thoughts on “Instagram Follower Trick : Idigic, Mr PopularTools For Gain Follower”

Leave a Comment