Infinix ने अपनी Hot 11 Series को भारत में लॉन्च कर दिया है इस Hot 11 Series में आपको Infinix Hot 11 और Infinix Hot 11S दो Smartphone देखने को मिल जाते हैं यह दोनों ही स्मार्टफोन 4GB Ram + 64GB Storage के साथ आते हैं लेकिन दोनों ही Smartphone में आपको प्रोफेसर अलग-अलग मिलता है और Infinix Hot 11 स्मार्टफोन में आपको 4 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं और वही Infinix Hot 11S फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Infinix Hot 11 Series Price In India के बारे में बताएंगे और साथ ही दोनों ही स्मार्टफोनों में आपको क्या-क्या Specifications मिल जाते हैं इन सभी चीजों के बारे में हम बात करने वाले हैं तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से शुरू से आखरी तक जरूर पढ़िएगा|
Infinix Hot 11 Series Availability
Infinix Hot 11 Series में आपको दो Smartphone मिल जाते हैं जिसमें Infinix Hot 11 स्मार्टफोन की कीमत इंडिया में ₹8999 तक की गई है वहीं Infinix Hot 11S की कीमत ₹10999 रखी गई है दोनों ही स्मार्टफोन को आप Flipkart से खरीद सकते हैं वही Infinix Hot 11 फोन में आपको 7 डिग्री पर्पल, इमराल्ड ग्रीन, पोलर ब्लैक और सिल्वर वेब यह चार Colour ऑप्शन मिल जाते हैं और दूसरी ओर Infinix Hot 11S में 7 डिग्री पर्पल, ग्रीन वेब ओर पोलर ब्लैक तीन colour ऑप्शन मिल जाते हैं|
साथ ही बात करें इन दोनों स्मार्टफोन के Sale की तो Infinix Hot 11 की सेल 21 सितंबर से शुरू होगी वही Infinix Hot 11S की सेल का अभी कंपनी की तरफ से कोई Announcement नहीं आया है दोनों ही स्मार्टफोन पर 1 Year की वारंटी और 6 महीने की Exchange Warranty मिल जाती है|
Specification
Infinix Hot 11 Specifications
Infinix Hot 11 ड्यूल नैनो सिम के साथ आता है वही स्मार्टफोन Android 11 आधारित XOS 7.6 पर काम करता है Infinix Hot 11 में आपको 6.6 इंच की FHD+ आईपीएस एलइडी Display मिल जाती है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और वही इसमें 500 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है वही बात करें इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो इसमें आपको MediaTeck G70 प्रोसेसर मिल जाता है जिसमें 4GB LPDDR4 Ram और 64GB Storage मौजूद है और साथ ही इस स्मार्टफोन में माइक्रो SD कार्ड के साथ फोन के स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है

और वही फोटोग्राफी के लिए Infinix Hot 11 में 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल के साथ ड्यूल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है वही साथ में Quad LED लाइट भी आपको मिल जाती है वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसके साथ आपको Dual एलईडी फ्लैशलाइट मिल जाती है और Infinix Hot 11 में आपको 5200mAh की एक दमदार बैटरी मिलती है जिसके साथ आप को 10W का चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है वही बात करें फोन के डायमेंशन की तो Smartphone में 8.9mm मोटा और 201 ग्राम वजन के साथ आता है
डिस्प्ले | 6.60 इंच |
प्रोसेसर | मीडियाटेक हीलियो जी70 |
फ्रंट कैमरा | 8-मेगापिक्सल |
रियर कैमरा | 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल |
रैम | 4 जीबी |
स्टोरेज | 64 जीबी |
बैटरी क्षमता | 5200 एमएएच |
ओएस | एंड्रॉ़यड |
रिज़ॉल्यूशन | 1080 पिक्सल |
प्राइस | 8,999 |
इसे भी पढ़ें- How To Send Message Without Saving Number In Whatsapp
Infinix Hot 11S Specifications
Infinix Hot 11S ड्यूल नैनो सिम के साथ आता है वही स्मार्टफोन Android 11 आधारित XOS 7.6 पर काम करता है Infinix Hot 11 में आपको 6.78 इंच की FHD+ LTPS एलइडी Display मिल जाती है जिसके साथ 90Hz Refresh रेट, आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 और NEG Dinorex T2X-1 ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है वही इसमें 500 Nits की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है वही बात करें इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो इसमें आपको MediaTeck G88 प्रोसेसर मिल जाता है जिसमें 4GB LPDDR4 Ram और 64GB Storage मौजूद है और साथ ही इस स्मार्टफोन में माइक्रो SD कार्ड के साथ फोन के स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है

और वही फोटोग्राफी के लिए Infinix Hot 11S में 50 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल ओर एक AI Lens के साथ ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है वही साथ में Quad LED लाइट भी आपको मिल जाती है वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसके साथ आपको Dual एलईडी फ्लैशलाइट मिल जाती है और Infinix Hot 11S में आपको 5000mAh की एक दमदार बैटरी मिलती है जिसके साथ आप को 18W का चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है वही बात करें फोन के डायमेंशन की तो Smartphone में 8.82mm मोटा और 205 ग्राम वजन के साथ आता है
डिस्प्ले | 6.60 इंच |
प्रोसेसर | मीडियाटेक हीलियो जी88 |
फ्रंट कैमरा | 8-मेगापिक्सल |
रियर कैमरा | 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल |
रैम | 4 जीबी |
स्टोरेज | 64 जीबी |
बैटरी क्षमता | 5200 एमएएच |
ओएस | एंड्रॉ़यड |
रिज़ॉल्यूशन | 1080 पिक्सल |
प्राइस | 10999 |
कनेक्टिविटी विकल्प में दोनों ही Smartphones वाई-फाई, 4G LTE, ब्लूटूथ वी5, USB टाइप-सी पोर्ट और USB OTG आदि से मिल जाते हैं। इसके अलावा, फोन में रियर Fingerprint Sensor दिया गया है। इसके अलावा, इसमें एंबिएंट लाइट सेंसर, जी-सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और ई-कम्पास आदि मौजूद है। तो आज का हमारा आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद|