नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं भारत और श्री लंका के बीच तीन दिवसीय सीरीज शुरू होने वाली है तो अगर इस सीरीज को आप Live देखना चाहते हैं तो आप को इसके लिए कुछ एप्लीकेशन की जरूरत होगी जिसकी मदद से आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में ही आसानी से Live Match देख सकते हैं|
भारत और श्री लंका के मध्य सीरीज
भारत और श्री लंका के मध्य सीरीज चल रही है इस सीरीज में तीन दिवसीय और तीन टी-20 मैच खेले जा रहे हैं यह सभी मैच अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे इस सीरीज में खेले जाने वाले तीनों एकदिवसीय मैच अहमदाबाद के दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे इसके अलावा तीनों T20 मैच कोलकाता में खेले जाएंगे भारत और श्री लंका के बीच खेले जाने वाले इस मैच को अगर आप देखना चाहते हैं तो इसे आप इन सभी Steps को फॉलो करके देख सकते हैं|
PVT Sports पर Live Match कैसे देखे ?
PVT Sports एक ऐसा ऐप है जिसके द्वारा आप Live Match आसानी से देख सकते हैं आपको सिर्फ PVT Sports App को अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में डाउनलोड करना है और डाउनलोड करने के बाद आपको इस ऐप पर लॉगिन हो जाना है इसके बाद इसमें आपको Cricket Update वाले ऑप्शन पर जाना है वहां जाकर आप आसानी से बिल्कुल Free में Live क्रिकेट Match को देख सकते हैं और यह App आपको बड़े आराम से Play Store पर मिल जाएगी|
Also Read
- How To Hide Photos And Videos In Calendar
- Phone Pr WhatsApp Message Ki Notification Light Kaise Lagaye
- Best PC Games Free Download

Disney+ Hotstar पर Live IPL Match कैसे देखें ?
आप Disney+ Hotstar पर भी फ्री में Live Match देख सकते हैं लेकिन आपके मन में एक सवाल आएगा कि Disney+ Hotstar तो एक Paid चैनल है तो आप इस पर Free में IPL Match कैसे देख सकते हैं इसके लिए तो आपको Disney+ Hotstar का Subscription लेना अनिवार्य होगा लेकिन ऐसा नहीं है अगर आपके पास Jio, Airtel या Vi इन तीनों में से किसी भी एक Opreter का Sim है और आप उस Sim को यूज करते हैं तो आप उस पर रिचार्ज भी कर आते होंगे तो इसका मतलब यही है कि आप फ्री में Match देख सकते हैं तो इसके लिए आपको तीनों ही ऑपरेटर में से किसी में भी एक अनलिमिटेड प्लान कराना होगा जिसमें आपको Disney+ Hotstar का VIP Subscription 1 साल के लिए मिल जाएगा जिससे आप 1 साल तक फ्री में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और Free में ही Live Match देख सकते हैं|
Live Cricket TV
Live Cricket TV एक ऐसा ऐप है जिसके द्वारा आप Live Match आसानी से देख सकते हैं आपको सिर्फ Live Cricket TV को अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में डाउनलोड करना है और डाउनलोड करने के बाद आपको इस ऐप ओपन करना है इसके बाद इसमें आपको Watch वाले ऑप्शन पर जाना है वहां जाकर आप आसानी से बिल्कुल Free में Live India Vs Sri Lanka का क्रिकेट Match को देख सकते हैं और यह App आप बड़े आराम से Play Store से Download कर सकते है|
Conclusion
हमारे इस आर्टिकल में आपको India Vs Sri Lanka Live Match Kaise Dekhe? के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा धन्यवाद|