नमस्कार दोस्तों, अगर आप सभी Social media के दीवाने है और अपने Social media account पर Followers या Social media post पर Like, Comments इत्यादि बढ़ाना चाहते है तो हम आपको आज एक ऐसे टूल के बारे में बताने जा रहे है जिसके माध्यम से आप काफी तेजी से अपने Account पर Like, Comments इत्यादि बढ़ा सकते है।
इस आर्टिकल के माध्यम आपको हम एक ऐसे टूल के बारे में बताने जा रहे है जो भले ही एक Paid tool हो परन्तु उस टूल की मदद से आप काफी आसानी से Followers और Like इत्यादि बढ़ा सकते है। आईये जानते है इस टूल के बारे में विस्तार से –
इस टूल का नाम Idigic.net है और इस टूल पर एक भी बल्कि कई सारी सोशल मीडिया वेबसाइट की सर्विस है। उन सब का इस्तेमाल आप कर सकते है और अपने Followers इत्यादि बढ़ा सकते है। यह एक Paid Tool है जो आपको Instant Service देती है। इस टूल का इस्तेमाल आप किस तरह से कर सकते है।
idigic.net Tool क्या है ?
अगर आप अपने सोशल मीडिया पर Followers बढ़ाना चाहते है तो उसके लिए यह एक सबसे बेहतरीन टूल है। इस टूल का इस्तेमाल काफी लोग करते है। यह काफी अच्छे-अच्छे प्लेटफार्म पर अपनी सर्विस देते है जैसे Instagram Like, Instagram Followers, Instagram Comments इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है।
इन में से अगर आप किसी भी सर्विस का इस्तेमाल करते है तो उसके लिए शुरुआत में आपको भुगतान करना होता है तब ही इस टूल की मदद से आप सर्विस ले पाते है।
idigic.net किस प्रकार की सर्विस देता है ?
अगर हम सामान्य बात पर जाने तो यह केवल Instagram से सम्बंधित ही Services देता है। इसमें आप केवल Instagram Followers, Likes और COmments इत्यादि ले सकते है। इन सब का आप किस तरह से इस्तेमाल कर सकते है, एक-एक के बारे में विस्तार से आगे समझते है।
idigic से Followers कैसे बढ़ाये?
idigic की मदद से अगर आप अपने Instagram पर Followers बढ़ाना चाहते है तो उसके लिए इन सभी प्रोसेस को Follow करना होता है। यह है वो तरिका जिसकी मदद से आप आसानी से अपने Followers बढ़ा सकते है। यह है सरल तरीका –
- Step 1 – इसके लिए सबसे पहले इस Tool और इस वेबसाइट पर आना होता है।
- Step 2 – इस वेबसाइट पर आने के बाद इस पर आपको Buy instagram followers के नाम से आप्शन मिल जाता है, उस पर आना होता है।
- Step 3 – इस नए पेज पर आने के बाद यहाँ पर आपको idigic Followers के लिए काफी सारे पैकेज मिल जाते है।
इन पैकेज में से आपको अपन पैकेज चुनना है और उसके हिसाब से उसका भुगतान करना होता है और फिर अपनी आईडी को उस पर सबमिट करना होता है। इसके बाद यह टूल आपकी प्रोफाइल पर Followers भेजना शुरू कर देती है।
इस तरह से आप पोस्ट पर लाइक भी बढ़ा सकते है और उसके लिए भी यही समे तरीका करना होता है।
ऐसे बढ़ाये Like
- Step 1 – इसके लिए सबसे पहले इस Tool और इस वेबसाइट पर आना होता है।
- Step 2 – इस वेबसाइट पर आने के बाद इस पर आपको Buy instagram Likes के नाम से आप्शन मिल जाता है, उस पर आना होता है।
- Step 3 – इस नए पेज पर आने के बाद यहाँ पर आपको idigic Likes के लिए काफी सारे पैकेज मिल जाते है।
इन पैकेज में से आपको अपन पैकेज चुनना है और उसके हिसाब से उसका भुगतान करना होता है और फिर अपनी पोस्ट के लिंक को उस पर सबमिट करना होता है। इसके बाद यह टूल आपकी प्रोफाइल पर Like भेजना शुरू कर देती है। इसी तरह से आप विडियो पर व्यू भी बढ़ा सकते है जो की काफी आसान है और इसके इस्तेमाल कर सकते है।
idigic Free है या Paid ?
यह एक सबसे बड़ा सवाल है की क्या यह प्लेटफार्म Free है या Paid, तो इसके बारे में आपको हम कुछ सामान्य जानकारी दे रहे है। यह प्लेटफार्म फ्री नही है पर हां यह कह सकते है की यह एक प्लेटफार्म दूसरों के मुकाबले काफी सस्ता है। ऐसे में यह प्लेटफार्म अच्छा साबित हो रहा है।
अगर आप भी इस टूल का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको हम बता दे की यह इस तरह का टूल है जो शुरुआत में थोड़े पैसे लेता है उसके बाद ही आपको इससे जुडी सर्विस देता है। यह एक ऐसा पोर्टल है जो पैसे लेकर काम करता है और अपने ग्राहकों को सर्विस देता है।
idigic. Tools Review
idigic tools के रिव्यु को देखे तो यह वेबसाइट बाकी सारें टूल से अच्छी साबित हो रही है। ऐसे में अगर आप इस टूल का इस्तेमाल करते है तो उससे आपको काफी अच्छे Results मिल सकते है। यह एक Paid tool है और इसमें कई सारे टूल है जो कई सारी सर्विस देते है।
अंतिम शब्द
इस आर्टिकल में हमने आपको idigic tool के बारे में बताने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा और यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो उन्हें आप नीचे कमेंट कर के बता सकते है और इस आर्टिकल को शेयर जरुर करें।