तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Whatsapp के डिलीट मैसेज कैसे देखे जानने वाले हैं व्हाट्सएप एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है जिसका इस्तेमाल हर एक Smartphone यूजर करता है और जब भी कभी कोई व्यक्ति नया स्मार्टफोन लेता है तो सबसे पहले वह अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप को Install करता है और करे भी क्यों ना क्योंकि व्हाट्सएप हमें बिल्कुल मुफ्त में इतने सारे फीचर्स जो देता है Whatsapp टाइम के साथ साथ अपने फीचर्स में भी अपडेट लाता है जिससे यह अपने यूजर्स के बीच और भी ज्यादा लोकप्रिय होता जा रहा है|
तो अगर कोई व्यक्ति आपको मैसेज भेजने के बाद डिलीट कर देता है या फिर किसी ग्रुप के मैसेज को Delete For Everyone कर देता है तो उस मैसेज को आप कैसे पढ़ सकते हैं उसके लिए आपको एक Browser Download करना होगा जिसका Download Button आपको नीचे मिल जाएगा|

Whatsapp पर डिलीट हुए मैसेज कैसे देखे
इस आर्टिकल में मैं आपको How To See Deleted Whatsapp Messags का तरीका बताऊंगा जिससे आप किसी भी डिलीट मैसेज को फोटो को या वीडियो को बहुत ही आसानी से देख पाएंगे इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक Application को नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है आइए जानते हैं इसे यूज़ कैसे करना है|
Also Read
- How To Hide Photos And Videos In Calendar
- How To Know Location By Sending Whatsapp Message
- Phone Pr WhatsApp Message Ki Notification Light Kaise Lagaye
Whatsapp पे डिलीट किया हुआ मैसेज कैसे देखे ..?
1- सबसे पहले अपने फोन में Kiwi Browser डाउनलोड करें और फिर इसे Install कर लें|
2- फिर Browser को ओपन करें और ऊपर 3 ••• पर क्लिक करें|
3- उसके बाद ब्राउज़र Settings पर क्लिक करें वहां पर सर्च इंजन में Google को पर सेलेक्ट कर ले|
4- फिर एक New Tab ओपन कर ले और उसके Search बॉक्स में WAIncognito Chorme Extension को सर्च करें|
5- आपको सबसे पहले ही WAIncognito Chorme Extension का Link मिल जाएगा जिसे आप को Add To Chrome कर लेना है|
6- उसके बाद फिर से ऊपर 3 ••• पर क्लिक करें|
7- फिर आप को सबसे नीचे आ जाना है वहां पर आपको WAIncognito क्रोम एक्सटेंशन मिल जाएगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है|
8- फिर आपके सामने Whatsapp Web Browser का एक New Tab Open हो जाएगा जिसमें आपको अपने व्हाट्सएप को Login कर लेना है|
9- Login होने के बाद आपको ऊपर इसमें एक Incognito का Option मिल जाएगा जिस पर आप को क्लिक करना है|
10- उसके बाद यहां पर आपको Save Deleted Messages का एक ऑप्शन दिखेगा जिसके सामने आपको एक Box मिल जाएगा जिसपे आपको Tick कर देना कर देना है|
Kiwi Browser
तो दोस्तों अगर आप भी अपने Whatsapp पर डिलीट हुए मैसेज को या Photos को देखने के लिए तरीका ढूंढ रहे थे तो आपकी यह तलाश इस कमाल के Kiwi Browser App पर आकर खत्म हो जाती है इससे अच्छा और बेहतर आपको कोई ब्राउज़र नहीं मिलेगा जिस पर आप अपने व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को कभी भी देख सकते हैं आशा करता हूं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और कुछ नया सीखने को मिला होगा और यदि आपको यह किवी ब्राउजर एप पसंद आया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और साथ ही हमारे सर टिकल को शेयर जरूर करें धन्यवाद|