आजकल हर कोई खूबसूरत दिखना पसंद करता है खास तौर पर लड़कियां या औरतें लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है makeup अगर हमारा makeup perfect हो तो हर किसी की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। आज कल ऑफिस हो या फिर college हर कोई makeup करके जाना पसंद करता है। इतना तो आप जानते होंगे कि अगर आप college या office जाते हैं तो उसके लिए आप light makeup कर सकते हैं।
अगर कभी अचानक किसी party या function का बुलावा आ जाए तो उसके लिए हर बार parlour जाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि parlour जाने में काफी समय बर्बाद हो जाता है। आने जाने में ही आधा समय बर्बाद हो जाता है और फिर अचानक से parlour की booking मिल पाना भी मुश्किल हो जाता है।
बिना makeup के किसी भी party में जाना किसी को भी पसंद नहीं होता इसके लिए हम आपको कुछ ऐसे आसान tricks बताएंगे जिससे आप आसानी से घर पर ही अपना makeup कर सकते हैं बस उसके लिए कुछ सही तरीके आपको मालूम होना चाहिए कि makeup कैसे किया जाए इसमे ज्यादा कोई सोचने वाली बात नहीं है आज हम आपको घर पर ही makeup करने के कुछ आसान तरीके आपको बताएंगे जिससे आप आसानी से कुछ मिनटों में ही अपना makeup कर सकती है तो आइए जानते हैं।
1- Makeup करने से पहले चेहरे का साफ होना जरूरी है इसलिए सबसे पहले आप गुनगुने पानी से या किसी face wash से अपना चेहरा धो लें।
2- Makeup लगाने से पहले आप अपनी skin पर एक बर्फ का टुकड़ा लेकर 5-10 मिनट तक घिस लें क्योंकि इससे makeup ज्यादा देर तक टिका रहता है।
3- इसके बाद आप अपने किसी भी oil free moisturizer से चेहरे पर 2 minute तक मसाज करें। मसाज करने से हमारे चेहरे के cells खुल जाते हैं।
4- इन सब process के बाद आप अपने skin के हिसाब से foundation ले और उसे अपने माथे, गाल और नाक पर dots करते हुए अपनी उंगलियों से foundation को blade करते रहे इसके लिए आप एक गीले sponge का भी इस्तेमाल कर सकती हैं इससे काफी आसानी से foundation blade हो जाता है।
एक बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि fare completion को बढ़ाने वाले हैवी फाउंडेशन का इस्तेमाल आप कम से कम करें इसके बजाय आप शीयर फाउंडेशन का यूज कर सकती है यह आपको एकदम नेचुरल लुक देगा।
5- इसके बाद अपनी eye shadow के बेस को तैयार करने के लिए फाउंडेशन अपनी eye lead पर अप्लाई करें। इस बात का ध्यान रखें कि makeup में सबसे जरूरी होता है eye makeup अगर आपका eye makeup अच्छा होगा तो यह आपके पूरे look को change कर सकता है।

6- अच्छी तरह foundation लगाने के बाद अगर आपको कहीं भी दाग धब्बे नजर आते हैं तो आप उन्हें consiler की मदद से cover करें फिर उसके बाद किसी छोटे brush से अपनी Joline और नाक के आसपास consiler अच्छी तरह से अप्लाई करें और इन्हें अपनी उंगलियों से थपथपाते हुए अच्छी तरह सेट करें।
7- इसके बाद एक छोटे से brush को लेकर आप उसे लूज पाउडर में डिप करके हल्का सा डस्ट कर दे फिर इन्हें अपने आंखों के आसपास लगे consiler foundation को सेट करें।
8- अब आप अपने foundation से match करता हुआ एक translance powder ले और एक round shape brush से dust करने के बाद मैट finish के लिए हल्का सा powder अपने face पर apply करे।
9- सबसे जरूरी बात जब अपने घर से निकले तो अपने टचअप के लिए स्टिक foundation साथ में रखना बहुत जरूरी है makeup को fresh रखने के लिए बार-बार टच अप करना जरूरी होता है।
10- अगर आपकी आंखों के नीचे काफी dark circle है तो उन्हें कवर करने के लिए आप एक light shade foundation cream apply करें और उन्हें अपने dark circle मे लगा कर उसे blade करें।
11- अगर आपको अपना makeup जल्दी finish करना है तो आंखों के लिए brown eye shadow सबसे best option है। फिर अपनी eye shadow को सेट कर ले और अपनी eyelead पर इसे स्मच करें फिर अपनी पलकों पर मस्कारा लगाकर नीचे आंखों पर काजल लगाए।
12- अगर आपको स्मोकी आई मेकअप पसंद है तो इसके लिए आप डार्क ग्रे eye shadow अप्लाई कर सकती हैं। ज्यादा स्मोकी लुक के लिए आप ग्रे eye shadow के ऊपर से ब्लैक eye shadow अप्लाई करके उन दोनों को ब्लेंड करें उसके बाद अपनी लैशलाइन पर मोटा eye लाइनर अप्लाई करें। फिर लास्ट में अपनी आंखों पर ग्रीन काजल यूज करें।
13- इन सब proess के बाद आप अपनी चिक बूम को highlight करें इसके लिए आप blusher apply कर सकती हैं। बस आप इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि आपका blusher और lipstick का colour एक जैसा ही रखें।
14- अगर आप अपने eye makeup को ज्यादा highlight रखना पसंद करती है तो इसके लिए आप अपने makeup को light रखें यानी कुछ ऐसे कलर जैसे पीच, पिंक जैसे light shade की lipstick apply करें और अगर आपको अपना eye makeup light रखना है तो आप dark shade की lipstick apply कर सकते हैं जैसे red brown या orange।
15- अभी आप lipstick लगाएं तो इसके लिए आप एक lip brush का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे यह फायदा होता है कि lipstick एक जैसी पूरे होठों में melt हो जाती है और यह काफी लंबे समय तक टिकी रहती है।
16- अगर आपके होंठ काफी पतले हैं तो आप अपनी lipstick की outline को अपने lip line से थोड़ा बाहर रखें और आप इसके साथ ही किसी dark colour के lipstick का चयन करें इससे आपके होंठ काफी आकर्षक नजर आएंगे।
17- और अगर आपके होंठ काफी मोटे हैं तो इसके लिए आप अपने outline को अपनी लिप लाइन के अंदर हल्का सा सेट करें। और फिर lipstick लगाएं इस तरीके से करने पर आपके होंठ बेहद खूबसूरत नजर आएंगे।
18- यदि आपको कहीं जाने की जल्दी है तो आप eye मेकअप स्किप कर सकती हैं बस इसके लिए आपको एक eye लैशेस लगानी है और उन पर मस्कारा लगाएं बस इतने से ही आपका eye look complete हो सकता है।
19- Eye brows को शाइनी बनाने के लिए इस पर आप थोड़ी सी eye क्रीम अप्लाई करके उन्हें eye pencile लगाकर सेट करें।
20- अपने गालों को ग्लौसी दिखाने के लिए आप चिक apple को एप्रीकॉट या pink blusher से highlight कर सकते हैं। क्योंकि इससे आपका face का ग्लो दोगुना हो जाता है।
21- अगर आपको अपनी नाक को थोड़ा लंबा और पतला दिखाना है तो आप अपने nose bone पर simer powder का istemal कर सकती हैं।
22- अगर आपकी नाक बहुत बड़ी है और आप उसे छोटा लुक देना चाहती हैं तो उसके लिए आप ऊपर से नीचे तक टिप के निचले हिस्से को dark brown shade लगाकर कंटूरिंग करें।
23- अगर आप मेकअप नहीं करना चाहती और आपको सिर्फ fruit cream use करना है तो उसमें आप थोड़ा सा लिक्विड हाइलाइटर या गोल्ड सिमर मिलाकर अपने फेस पर यूज कर सकते हैं।
24- अगर आपका face makeup पूरा हो गया हो तो आप अपना कोई अच्छा सा hair style बना सकती है एक अच्छा hair style आपकी makeup के look को काफी आकर्षक बनाता है।
इस बात का ध्यान भी जरूरत है कि अगर आप किसी party का function में दिन के समय में जाती है तो वह अपने makeup को थोड़ा light रखें और अगर यही party off function रात की हो तो आप थोड़ा dark makeup कर सकती हैं।
जब भी आप किसी party का function से आते हैं तो बिना makeup उतारे मत सोए सबसे पहले आप अपने makeup को पूरी तरह से साफ कर ले इसके लिए आप ग्रीस्लीन या गुलाब जल का use कर सकती हैं इससे आप अपने face को अच्छे से साफ कर ले और फिर गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें। और एक खास बात सोते वक्त आप जरूर furite cream का use कीजिए ताकि सुबह आपकी त्वचा खिली खिली नजर आए।
Read Also
- Online Form Filling Jobs In India Without Any Investment
- Top 20 Facts About India In Hindi
- Big Billion Day Vs Great Indian Sale 2021
- Gora Hone Ka Tarika In Hindi, गोरा होने का घरेलु उपाय